कविताएं दिल के लिए गीत हैं, कविता लिखना मुझे जीवंत महसूस कराता है यहाँ मैं "आखिरी मुलाकात से पहले" एक प्रेम कविता साझा कर रही हूँ।
आख़िरी मुलाक़ात से पहले
तर्क-वितर्क सवालात थे बहुत,,
मन में कई खयालात थे बहुत,,
आक्रोश उमड़ के आ रहा था,,
दिन भर तेरा ख्याल सता रहा था,,
ढल जाए कैसे भी रात ये,,
दिल मेरा बस यही चाह रहा था।।
उम्र भर यही सबब आएगा हिस्से,,
इस बात पर मैं अफसोस जता रहा था।।
तेरी आखिरी मुलाकात से पहले,,
मैं खुद को यूं मना रहा था।।
मैं खुद को यूं मना रहा था ।।
#lovepoetry #pixiepoetry #poetry #poem #love #urdupoem #hindipoems

80 views1 comment
तेरा दीदार
बिन खंजर के.. उफ़ हम मारे गए,,
बिन सिंगार के हम सवारे गए।।
बिखरे हुए थे कई टुकड़ों में हम,,
बस तेरी मशिय्यत ने हम संभाले हुए।।
जीत तो हर मुकाम पर मिली ऐ मुर्शिद!!
बस तेरे दर पर हम हारे गए।।
यूं तो महताब सबसे हसीन हुआ,,
पर तेरे दीदार पर हम गश़ खाए हुए।।
--------------------------
मशिय्यत:- will power, मुर्शिद:-guide, महताब:- moon, गश़:-Unconsciousness/fainting

#lovepoetry #pixiepoetry #poetry #poem #love #urdupoem #hindipoems
64 views1 comment