Dear Crush Love Poetry in Hindi, Poetry on Crush
Dear cupid i want you to hit him too.
Having crush on someone is mixture of so many feelings , You are the happiest person ever alive for no reason at all. Blushing like an idiot, sometimes it's frustrating too and stalking them have never been out of tradition though .
Here is a poetry expressing this wonderful feeling .
Dear Crush
वो पहली नज़र का नहीं ,पर खूबसूरत अहसास है, वो प्यार तो नहीं, पर दिल के बहुत पास है।
उसकी बातें लोगों की नजरें झुका जातीं हैं ,पर उसकी आंखें मासूमियत बयाँ कर जातीं हैं। सुनकर उसे थोड़ा मैं भी बिगड़ रही हूं, रंग में उसके खुद को ढल रही हूं।
उसके मुझे देखने का शायद मैं भी इंतजार करती हूँ, सामने से देख ले वो, तो नजरें झुका लेती हूँ। ख़्वाब में उसके कोई और हो शायद, खामख़ाँ, मैं तो, उसके ख़्वाब सजाये बैठी हूँ।
हर महफिल की, वो शान बना करता है, गाकर शायद, वो अपने दिल को बयाँ करता है। लबों पर उसके, हक हमारा तो नहीं मगर, फिर भी, फिर भी, छू जाने को जी चाहता है। बालों में हाथ फेरने को, उसकी एक छोटी सी चुटिया बनाने को जी चाहता है। मुम्किन नहीं उसका मेरा होना ये मैं भी जानती हूँ, पर अपने ही संसार में, मैं हमेशा ही तो जाती हूँ।
वो पहली नज़र का नहीं ,पर खूबसूरत अहसास है,
वो प्यार तो नहीं, पर दिल के बहुत पास है ।

मैं और मेरा भ्रम- One Sided Love Poem
भ्रम है तो भ्रम में रहने दो,,
मेरे प्रेम को मेरे कण-कण में बहने दो,,
दो- चार तर्क देकर समझदार ना बनाओ मुझे
मुझे इस हालात के क्रम में रहने दो!!!

I hope you enjoyed "Dear Crush " A Short Love Poetry in Hindi | and One Sided Love Poetry. Please Feel free to find errors , i appreciate your suggestions, Share this poetry if you liked it, and subscribe to poetry of the day, so that you don't miss our upcoming updates.
Read New : “वो मुलाक़ात” a Short Love Poetry ‘When First Time We Met’